मंडल के स्टेशनों पर खुलेगा अतिरिक्त बुकिंग काउंटर
समस्तीपुर. होली पर्व के समाप्त होते ही ट्रेनों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. रेल प्रशासन ने मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोलने का फैसला किया है. डीआएम सुधांशु शर्मा ने सोमवार को साप्ताहिक बैठक में सीनियर डीसीएम जफर आजम को यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बुकिंग काउंटर […]
समस्तीपुर. होली पर्व के समाप्त होते ही ट्रेनों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. रेल प्रशासन ने मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोलने का फैसला किया है. डीआएम सुधांशु शर्मा ने सोमवार को साप्ताहिक बैठक में सीनियर डीसीएम जफर आजम को यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोलने का आदेश दिया. सीनियर डीसीएम जफर आजम ने एसीएम यूएस जायसवाल व डीसीआइ को इस संबंध में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. बता दें कि काउंटर की कमी होने के बाद रेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है. यात्रियों की अक्सर शिकायत रहती है कि काउंटरों की कमी के कारण टिकट नहीं मिल पाती है. अतिरिक्त काउंटरों के खुलने में समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल के अलावा अन्य महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल हैं. यात्रियों की सुविधा देने को लेकर अविलंब काउंटर खोलने का निर्देश दिया है. मीडिया प्रभारी श्री आजम ने कहा कि हर हाल में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिये रेल प्रशासन सतत प्रयत्नशील है. साथ ही यात्रियों की किसी भी शिकायत मिलने पर संबंधित विभाग के कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि होली पर्व के बाद परदेस जाने को लेकर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. जंकशन के अलावा छोटे छोटे स्टेशनों पर टिकट लेने को लेकर लंबी कतारें लगी रहती है. खासकर होली पर्व के समाप्त होने के बाद आरक्षण टिकट को लेकर पीआरएस काउंटरों पर लंबी कतारें लगी रहती है. काउंटरों की कमी के कारण आम लोगों को टिकट मिलने पर रतजग्गा कर अहले सुबह से काउंटर खुलने से पहले कतार लग जाती है.