अधिकारियों ने किया राजकीय मेला क्षेत्र का निरीक्षण
पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति का निर्देशमोरवा. बाबा केवल स्थान इंद्रवारा राजकीय मेला क्षेत्र का मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया. डीएम रामचन्द्रुडु ने बाबा केवल की समाधि स्थली, युद्घस्थल, अमरसिंह स्थान और माता कमला मंदिर का निरीक्षण किया. पांच दिवसीय रामनवमी मेले में पूरे देश से आने वाले श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ […]
पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति का निर्देशमोरवा. बाबा केवल स्थान इंद्रवारा राजकीय मेला क्षेत्र का मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया. डीएम रामचन्द्रुडु ने बाबा केवल की समाधि स्थली, युद्घस्थल, अमरसिंह स्थान और माता कमला मंदिर का निरीक्षण किया. पांच दिवसीय रामनवमी मेले में पूरे देश से आने वाले श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ के लिए पेयजल, शौचालय समेत अन्यान्य सुविधा शांति व्यवस्था के लिए डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये. इस बार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने विभागीय अभियंता अरविंद कुमार को किसानों से आवेदन लेकर स्थायी ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया. अभियंता ने 12 फरवरी को शिविर लगाकर किसानों से आवेदन लेकर शीघ्र विद्युत आपूर्ति का आश्वासन दिया. डीएम ने स्थायी शौचालय एवं स्नानागार बनवाने का आश्वासन दिया. एडीएम गौतम पासवान, एसडीओ सुधीर कुमार, पटोरी एसडीओ अरुण कुमार, डीसीएलआर शिव कुमार शैव, सीओ मो़ शाह आलम, एचएस खान, एके बैठा, विद्युत एसडीओ अमृतांशु, विंध प्रसाद, ओपी अध्यक्ष के चौधरी, डीएन सिंह,आदि अधिकारियों ने निरीक्षण किया. मेला समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी, अमीर सहनी, रामलगन सहनी, राम प्रसाद सहनी, जय कुमार, गंगा प्रसाद, फुलचंद सहनी, हरेराम सहनी एवं मेला समिति के सदस्य सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.