किसान मेला के मुख्य अतिथि होंगे एपीसी

फोटो संख्या : 14किसान मेला की तैयारी जोरों पर तीन दिवसीय किसान मेला में अभियंत्रण विभाग होगा आकर्षणपूसा. आरएयू परिसर में लगने वाले 14 से 16 मार्च के बीच किसान मेला की तैयारी जोरों पर है. इस मेले में उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) विजय प्रकाश शिरकत करेंगे. वहीं विशिष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:04 PM

फोटो संख्या : 14किसान मेला की तैयारी जोरों पर तीन दिवसीय किसान मेला में अभियंत्रण विभाग होगा आकर्षणपूसा. आरएयू परिसर में लगने वाले 14 से 16 मार्च के बीच किसान मेला की तैयारी जोरों पर है. इस मेले में उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) विजय प्रकाश शिरकत करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पीएनबी जोनल प्रबंधक डॉ प्रमोद कुमार जैन एवं पूर्व कुलपति डॉ जी त्रिवेदी शामिल होंगे. मेले को आकर्षित बनाने के लिये मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व दरभंगा के कृषि यांत्रिकीकरण मेले को जोड़कर और ही लुभावना बनाने का प्रयास चल रहा है. पहली बार कृषि विश्वविद्यालय से अभिनव पुरस्कार नवाजे जा चुके किसानों से सीधे संवाद कराने का आमंत्रण दिया गया है. साथ ही कृषि शिक्षा पर 16 मार्च को संगोष्ठी आयोजित कर क्षेत्र से भिन्न भिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं के माध्यम से वाद विवाद, प्रतियोगिता भी आहूत की जायेगी. इसमें मुख्य रूप से वर्ग 8-11 तक के छात्र छात्राएं जो कैम्पस स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, उच्च विद्यालय पूसा सहित दर्जनभर संस्थानों से बच्चे भाग लेंगे. इनका विषय कृषि शिक्षा के समग्र विकास की भारत में भूमिका पर आधारित है. एडीइी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस बार मेले में सौ से ज्यादा स्टॉल लगाने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version