घटिया निर्माण पर ग्रामीणों ने काम रोका
फोटो:: 9रोसडा. प्रखंड के रहुआ सेंटर चौक से मिल्की होते हुए रजवारा बांध तक जाने वाली सडक पर स्थित पुलिया के निर्माण में घटिया सामग्री की बात कहते हुए ग्रामीणों ने काम रोक दिया. इस दौरान ठेकेदार को वापस भेज दिया. आक्रोशित लोग पुलिया की पुन: निर्माण की मांग कर रहे थे. इस बाबत मो. […]
फोटो:: 9रोसडा. प्रखंड के रहुआ सेंटर चौक से मिल्की होते हुए रजवारा बांध तक जाने वाली सडक पर स्थित पुलिया के निर्माण में घटिया सामग्री की बात कहते हुए ग्रामीणों ने काम रोक दिया. इस दौरान ठेकेदार को वापस भेज दिया. आक्रोशित लोग पुलिया की पुन: निर्माण की मांग कर रहे थे. इस बाबत मो. फैजल, रामचंद्र यादव, शमशेर, बुटन दास आदि ने कहा की प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चार साल पहले उक्त पुलिया व सड़क का निर्माण कराया गया था. इसके बाद सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी. पुल पर पानी का रिसाव होता है. दोनों किनारे दिवारें तक नहीं दी गयी है. इससे गिरकर कई लोग जख्मी हो चुके हैं. लोगों ने पुल को ऊंचा कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की मांग की.