किडनी निकालने की नीयत से अपहृत ग्रामीणों के सहयोग से बरामद

रोसड़ा. एक गुंगे व्यक्ति का किडनी निकालने की नीयत से अपहरण करने एवं खोजबीन के बाद जानकारी मिलने पर मंगलवार को इस संबंध में डीएसपी एवं अनुमंडल दंडाधिकारी को आवेदन दिया गया है. इसमें हसनपुर थाना क्षेत्र के परोडि़या निवासी गंगा प्रसाद महतो ने कहा है कि तीन वर्ष पूर्व कृष्ण कुमार उर्फ उगना नामक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:04 PM

रोसड़ा. एक गुंगे व्यक्ति का किडनी निकालने की नीयत से अपहरण करने एवं खोजबीन के बाद जानकारी मिलने पर मंगलवार को इस संबंध में डीएसपी एवं अनुमंडल दंडाधिकारी को आवेदन दिया गया है. इसमें हसनपुर थाना क्षेत्र के परोडि़या निवासी गंगा प्रसाद महतो ने कहा है कि तीन वर्ष पूर्व कृष्ण कुमार उर्फ उगना नामक व्यक्ति जो बोल नहीं पाता है उनके यहां आकर रहने लगा. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को देने पर उसके सगे संबंधी के आने तक रखने की बात कही. उस दिन से उगना वहीं रहने लगा. 9 मार्च 15 की संध्या 7 बजे की घटना घर पर जाकर रुका. इसमें सवार पांच लोग वाहन से उतरे और उगना को जबरदस्ती वाहन पर बैठाकर ले भागा. वाहन का पीछा करने पर हिरमिया गांव के एक व्यक्ति के दरवाजे पर उगना को देखा तो ग्रामीणों के सहयोग से उसे बरामद किया. परंतु वाहन व उक्त लोग नहीं थे. आवेदन में कहा कि पता करने पर मालूम हुआ कि हरिपुर के एक व्यक्ति का किडनी फेल है जो लखनऊ में इलाजरत है. साथ ही दवा किया है कि किडनी निकालने के लिए ही वह अपहरण किया गया था जिसमें उसे सफलता नहीं मिली. डीएसपी ने संबंधित थाने को आवेदन देने की बात पीडि़ता को बताया है.

Next Article

Exit mobile version