रिक्त पदों को ले डीआरएम से मिला एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

समसतीपुर- समस्तीपुर रेलमंडल में वषोें से रिक्त एएसएम के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर मंगलवार को आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम सुधांशु शर्मा से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मंडल सचिव मुंद्रिका प्रसाद सिंह ने डीआरएम से एएसएम के खाली करीब 180 पदों को तत्काल भरने, आठ घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:04 PM

समसतीपुर- समस्तीपुर रेलमंडल में वषोें से रिक्त एएसएम के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर मंगलवार को आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम सुधांशु शर्मा से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मंडल सचिव मुंद्रिका प्रसाद सिंह ने डीआरएम से एएसएम के खाली करीब 180 पदों को तत्काल भरने, आठ घंटे ड्यूटी रोस्टर को लागू करने के अलावा अपनी कई मांगें रखी.

साथ ही पर्यावरण सुरक्षा को लेकर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पौधारोपण अभियान चलाने की जानकारी डीआरएम को दी. साथ ही इसमें सहयोग करने की अपील भी की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों डीआरएम को बताया कि इससे जहां एक ओर यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. वही संरक्षा और पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा. प्रतिनिधिमंडल में मंडल सचिव मुंद्रिका प्रसाद सिंह के अलावा,संयुक्त सचिव राजन विरनवे, ब्रांच सचिव गणेश झा, वित्त सचिव नीलेश कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version