एटीएम से पैसे की जगह निकलता है सिर्फ परची

मोरवा. कौवा चौक पर जब बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम खुला था तो लोगों को इससे काफी उम्मीदे लगी थी. उन्हें लगा था कि उन्हें पैसा निकालने के लिए अब धक्का नहीं खाना पड़ेगा तथा जरूरत के हिसाब से उनका काम चलता रहेगा लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा. एक तो एटीएम सिर्फ बैंक के टाइम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 6:03 PM

मोरवा. कौवा चौक पर जब बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम खुला था तो लोगों को इससे काफी उम्मीदे लगी थी. उन्हें लगा था कि उन्हें पैसा निकालने के लिए अब धक्का नहीं खाना पड़ेगा तथा जरूरत के हिसाब से उनका काम चलता रहेगा लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा. एक तो एटीएम सिर्फ बैंक के टाइम में ही खुलता है उपर से पैसा के बदले सिर्फ परची थमा देता है. सप्ताह में चार दिन पैसे की जगह सिर्फ परची मिलता है. इसमें पैसा मिलने की कोई गारंटी नहीं है. अगर एटीएम में ही पैसा मौजूद रहे तो बैंक में उमड़ने वाली भीड़ से स्वत: राहत मिल जायेगी. शाखा प्रबंधक बताते हैं कि इसमें पैसा डालने का जिम्मा प्राइवेट एजेंसी को है. समय से पैसा नहीं डालने से यह स्थिति उत्पन्न होती है. लोग जरुरतवश यहां पहुंचते हैं लेकिन पैसा न मिलने से निराश होकर लौटना पड़ता है. जिससे आम लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है.