19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आयी ट्रैक्टर, चालक की मौत

हसनपुर, समस्तीपुरः समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन व शासन हाल्ट के बीच मानवरहित मुर्राहा ढाला से पूर्व समपार संख्या 9(ए) 12524 डाउन दिल्ली से आ रही एनजेपी सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में ट्रैक्टर आ गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना गुरुवार के दिन घटी. जिसके […]

हसनपुर, समस्तीपुरः समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन व शासन हाल्ट के बीच मानवरहित मुर्राहा ढाला से पूर्व समपार संख्या 9(ए) 12524 डाउन दिल्ली से आ रही एनजेपी सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में ट्रैक्टर आ गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी.

घटना गुरुवार के दिन घटी. जिसके कारण गाड़ी 2 घंटे 35 मिनट खड़ी रही. मृतक की पहचान दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के बर्रा निवासी बड़कु मुखिया के पुत्र रणवीर मुखिया (25) के रूप में की गयी. ट्रैक्टर थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी मो. फैजान का था. जिस पर विकलांग रणवीर चालक था.

वह माल लदाई कर गढपुरा की ओर जा रहा था. घटना स्थल पर मौजूद पीडब्लूआइ राकेश ने बताया कि बराबर लोगों को मानव रहित फाटक पार करने के तरीके बताते हैं. बावजूद लोगों के द्वारा ऐसी घटना कर दी जाती है. वहीं थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना स्थल पर आरपीएफ थानाध्यक्ष आरएन मिश्र, जीआरपी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें