मांगों को ले भाकपा माले का अनशन
/रफोटो : 14ताजपुर. सीडीपीओ कार्यालय पर भाकपा माले व अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के तत्वावधान में माधोपुर दिघरूआ के कार्यकर्ता ने बुधवार को आमरण अनशन पर बैठे. अनशन पर बैठे संतोष कुमार चौधरी, राजीव कुमार राम व उमेश राम ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कई अनियमितताएं है, बावजूद कार्रवाई के नाम पर जांच […]
/रफोटो : 14ताजपुर. सीडीपीओ कार्यालय पर भाकपा माले व अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के तत्वावधान में माधोपुर दिघरूआ के कार्यकर्ता ने बुधवार को आमरण अनशन पर बैठे. अनशन पर बैठे संतोष कुमार चौधरी, राजीव कुमार राम व उमेश राम ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कई अनियमितताएं है, बावजूद कार्रवाई के नाम पर जांच का खेल जारी है. सभा को संबोधित करते हुये माले प्रखंड सचिव चन्द्रशेखर राय, ब्रजनंदन राम, आसिफ होदा आदि वक्ताओं ने मोधापुर दिघरूआ के वार्ड आठ में दूसरे वाडार्ें के चार व वार्ड पांच में दो आंगनबाड़ी केंद्र अवैध तरीके से चलाने, पोषाहार में गड़बड़ी आदि का आरोप लगा रहे थे. वक्ताओं ने कार्रवाई होने तक आमरण अनशन जारी रखने की चेतावनी दी है. अनशन का समर्थन करते हुये प्रखंड रालोसपा ने भी जल्द कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.