आग से झुलसी महिला इलाजरत, हालत नाजुक

मायके वाले महिला के पति पर लगा रहे आरोपप्रसव प्रोत्साहन चेक को ले पति ने की थी मारपीटदलसिंहसराय. ससुराल में केरोसिन तेल छिड़क आग लगाने से झुलसी 24 वर्षीया विवाहिता महिला को इलाज के लिए बुधवार की शाम अनुमंडल अस्पताल में भर्त्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी थी. महिला सीमावर्ती बछवाड़ा थाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 8:04 PM

मायके वाले महिला के पति पर लगा रहे आरोपप्रसव प्रोत्साहन चेक को ले पति ने की थी मारपीटदलसिंहसराय. ससुराल में केरोसिन तेल छिड़क आग लगाने से झुलसी 24 वर्षीया विवाहिता महिला को इलाज के लिए बुधवार की शाम अनुमंडल अस्पताल में भर्त्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी थी. महिला सीमावर्ती बछवाड़ा थाने के चमथा छोटखूंट निवासी टुनटुन ठाकुर की पत्नी गुड्डी देवी बतायी जाती है. इलाज कर रहे चिकित्सक महिला के गंभीर रूप से झुलसे होने की बात बता रहे थे. इलाज के दौरान एकाध बार होश में आयी झुलसी महिला ने प्रसव प्रोत्साहन राशि को लेकर पति की ओर से मारपीट किये जाने की बताते आगे कु छ कहने में असमर्थता जाहिर की. इलाज कराने पहुंची सास तुलसी देवी ने बताया कि प्रसव की राशि मिलने की सूचना उन्होंने दूसरे लोगों से घर पर बहू को भेजी थी. वो खुद घर पर नहीं थी. बगल के यजमान के घर कार्यक्रम होने की चलते गांव में न्यौता देने गयी थी. जानकारी मिली कि बेटे बहू दोनों साथ में राशि लाने गये थे. आने के बाद दोनों के बीच क्या हुई, उन्हें नहीं पता. लेकिन आग से झुलसने की सूचना पर वह यहां ले आयी. दूसरी तरफ महिला के मायके हरपुर बोचहा से पहुंची उसकी बहन कंचन देवी मामले को लेकर अपनी झुलसी बहन के पति टुनटुन ठाकु र पर आग लगा देने का आरोप लगा रही थी. लेकिन संवाद प्रेषण तक पुलिस बयान नहीं ले सकी थी.

Next Article

Exit mobile version