भाजपा की आम बजट में आम लोग बाहर : आलोक मेहता
फोटो संख्या : 13 समस्तीपुर. भाजपा की आम बजट झूठ की पुलिंदा है. आम बजट से आम लोग बाहर हो चुके हैं. उक्त बातें राजद के पूर्व सांसद आलोक मेहता ने जिला राजद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा. कर्पूरी आश्रम में 15 मार्च की रैली की तैयारियों को लेकर विस्तार रुप से चर्चा […]
फोटो संख्या : 13 समस्तीपुर. भाजपा की आम बजट झूठ की पुलिंदा है. आम बजट से आम लोग बाहर हो चुके हैं. उक्त बातें राजद के पूर्व सांसद आलोक मेहता ने जिला राजद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा. कर्पूरी आश्रम में 15 मार्च की रैली की तैयारियों को लेकर विस्तार रुप से चर्चा की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामाश्रय साहनी ने की . संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने चुनावी घोषणा में काला धन लाने का वादा किया था. सरकार भूमि अधिग्रहण कानून को जबरन लागू कर रही है. इस बजट ने भाजपा की पोल खोल दी है. जनहित के मुद्दों को लेकर लालू प्रसाद के नेतृत्व में आगामी 15 मार्च को पटना के जेपी गोलंबर से राजभवन मार्च को सफल बनाने का आह्वान किया गया. मौके पर रामचंद्र राय, सुनील कुमार पुष्पम, मुनेश्वर सिंह, रघुवर राय, जितेंद्र सिंह चंदेल, परमानंद राय, रामनाथ राय, जीवछ राय आदि शामिल थे.