चौपाल महासभा ने नीतीश को दी बधाई

मोरवा. प्रखंड के विक्रमपुर गांव में गुरुवार को चौपाल महासभा की बैठक हुई. इसमें नीतीश कुमार को चौथी बार मुख्यमंत्री बनने तथा विश्वास मत प्राप्त करने पर चौपाल महासभा ने बधाई दी है. साथ ही स्थानीय विधायक बैद्यनाथ सहनी को पुन: मंत्री बनाये जाने पर बधाई दी है. प्रदेश के नेता रामनरेश चौपाल ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 8:03 PM

मोरवा. प्रखंड के विक्रमपुर गांव में गुरुवार को चौपाल महासभा की बैठक हुई. इसमें नीतीश कुमार को चौथी बार मुख्यमंत्री बनने तथा विश्वास मत प्राप्त करने पर चौपाल महासभा ने बधाई दी है. साथ ही स्थानीय विधायक बैद्यनाथ सहनी को पुन: मंत्री बनाये जाने पर बधाई दी है. प्रदेश के नेता रामनरेश चौपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरदान स्वरूप निर्णय लेते हुए खतवे जाति के नाम से पुकारे जाने वाली जाति को चौपाल जाति का दर्जा दिया है. उसके लिए मुख्यमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने आह्वान करते हुए विश्वास जताया कि आने वाली विधानसभा चुनाव में चौपाल जाति एक जुटता के साथ सीएम के साथ हंै. साथ ही निर्णय लिया गया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए इसे पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन किया जाये. प्रदेश के नेता जगदीश चौपाल, सूरज दास चौपाल, राजकुमार चौपाल, झिगुनी दास, विनोद चौपाल, मुसाई दास, मोती दास, कुन्दन कुमार, राजेश कुमार चौपाल आदि ने बैठक को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version