समस्तीपुर स्टेशन को मिला पहला महिला स्टेशन मास्टर

समस्तीपुर. समस्तीपुर रेलमंडल में पहली बार महिला स्टेशन मास्टर की तैनाती की गयी है. अब तक रेलमंडल के बनने के बाद किसी भी महिला स्टेशन मास्टर की तैनाती नहीं रेल प्रशासन ने की थी. इससे रेल कर्मियों में परिचालन की बेहतर व्यवस्था को लेकर खुशी देखी जा रही है. स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के मंडल सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 8:03 PM

समस्तीपुर. समस्तीपुर रेलमंडल में पहली बार महिला स्टेशन मास्टर की तैनाती की गयी है. अब तक रेलमंडल के बनने के बाद किसी भी महिला स्टेशन मास्टर की तैनाती नहीं रेल प्रशासन ने की थी. इससे रेल कर्मियों में परिचालन की बेहतर व्यवस्था को लेकर खुशी देखी जा रही है. स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के मंडल सचिव ने मंडल प्रशासन व यात्रियों को बेहतर परिचालन को लेकर और सहयोग देने की बात कही है. मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया कि रेलवे भरती बोर्ड से इसकी नियुक्ति के बाद समस्तीपुर मंडल को भेजा गया है. अब समस्तीपुर स्टेशन पर उसकी तैनाती की गयी है. हालांकि जानकारी के लिये उसे पैनल पर रखा जा सकता है. फिलहाल उसे समस्तीपुर जंकशन पर एस एस कार्यालय के स्टेशन अधीक्षक सतीशचन्द्र श्रीवास्तव के बुधवार को दे दिया गया है. दोनों महिला स्टेशन मास्टर में भंजती सतेंग मुडृु व रीतीका कुमारी का योगदान स्थानीय जंकशन में हुआ है. इसके आने से महिला रेलकर्मियों में खुशी देखी जा रही है. कहा ये जा रहा है कि उसके आने से परिचालन में और बेहतर सुधार होगा. साथ ही समय पर ट्रेनों को परिचालन होगा.

Next Article

Exit mobile version