19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहिउद्दीननगर के सिवैंसिंहपुर गांव की घटना

मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के सिवैंसिंहपुर गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी 55 वर्षीय मां चमेली देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद शव को सिवैंसिहपुर चौर दफना दिया. घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब मृतका के पोते ने अपनी दादी की गुमशुदगी का सनहा स्थानीय थाना में दर्ज […]

मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के सिवैंसिंहपुर गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी 55 वर्षीय मां चमेली देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद शव को सिवैंसिहपुर चौर दफना दिया. घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब मृतका के पोते ने अपनी दादी की गुमशुदगी का सनहा स्थानीय थाना में दर्ज कराया.
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौर से शव को बरामद किया. पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पुत्र तारकनाथ ठाकुर को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज घटना का पटाक्षेप कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, लगभग 11 वर्ष पूर्व चमेली देवी के पति योगेन्द्र ठाकुर मौत के बाद पश्चिम बंगाल में अनुकंपा के आधार पर तारकनाथ ठाकुर को नौकरी मिली थी. चमेली को पारिवारिक पेंशन मिलती थी. इसी बीच उनके बड़े पुत्र व पुत्रवधू की असामयिक मौत हो गयी. इन दोनों के पुत्र राजू ठाकुर को चमेली देवी ने बड़े प्यार पाला. राजू जब जवान हो गया तो इसकी भी शादी कर दी. मृतका का स्नेह सदैव राजू पर बना रहता था.
पेंशन की राशि को लेकर तारकनाथ व चमेली में अक्सर तकरार होती थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार तारकनाथ ठाकुर ने पत्नी सुनीता देवी, पुत्र रौशन कुमार, रोहित कुमार व चाचा अजरुन ठाकुर के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया है. उसने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया है. घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें