मोरवा. सड़क निर्माण के लिए बीच सड़क पर खोदा गया गड्ढा लोगों की मुसीबत बनने लगी है. तीन माह से पुल बनाने के लिए सड़क पर गड्ढा खोदा गया लेकिन न अब तक पुल बना और न ही गड्ढा बंद किया गया. व्यस्त सड़क होने की वजह से लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत के उपमुखिया आशुतोष भूषण पांडेय ने बताया कि इस गांव में प्रधानमंत्री योजना के तहत सड़क पर पुल बनाने के लिए जेसीबी से गड्ढा करीब तीन महीने पहले खोदा गया. लेकिन इस पर अब तक कोई काम शुरू नहीं किया गया. इसके संवेदक से संपर्क करने पर राशि उपलब्ध नहीं होने की बात बतायी जाती है. इधर बीच सड़क पर खुदे गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण देने लगे हैं. इससे गिरकर कई लोगों के घायल होने की सूचना है. खासकर स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों को इससे खासी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर तत्काल इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूर होकर लोगों को इसे भरना पड़ेगा. इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को भी देने की बात कही गयी.
Advertisement
दुर्घटना को आमंत्रण देता बीच सड़क पर खुदा गड्ढा
मोरवा. सड़क निर्माण के लिए बीच सड़क पर खोदा गया गड्ढा लोगों की मुसीबत बनने लगी है. तीन माह से पुल बनाने के लिए सड़क पर गड्ढा खोदा गया लेकिन न अब तक पुल बना और न ही गड्ढा बंद किया गया. व्यस्त सड़क होने की वजह से लोगों को काफी फजीहत का सामना करना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement