70 की उम्र में चट मंगनी पट रचायी शादी

फोटो संख्या : 4 विद्यापतिनगर. वैवाहिक जीवन के अधूरे सपने ने उम्र की सीमा का बंधन तोड़ने पर मजबूर किया़ राह भटकते मिल गयी जीवन संगिनी़ चट मंगनी पट ब्याह कर डाला. जी हां विद्यापतिनगर की सड़कों पर भटकते हुए मांग चांग की उधार जिंदगी जीने वाले मऊ के रामचंदर पासवान ने शुक्रवार को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 7:02 PM

फोटो संख्या : 4 विद्यापतिनगर. वैवाहिक जीवन के अधूरे सपने ने उम्र की सीमा का बंधन तोड़ने पर मजबूर किया़ राह भटकते मिल गयी जीवन संगिनी़ चट मंगनी पट ब्याह कर डाला. जी हां विद्यापतिनगर की सड़कों पर भटकते हुए मांग चांग की उधार जिंदगी जीने वाले मऊ के रामचंदर पासवान ने शुक्रवार को अपने अविवाहित जीवन को बाय बाय कर मुंबई की अधेड़ गमिया देवी से विद्यापतिधाम मंदिर में ब्याह रचा लिया़ नव दंपति के चेहरे पर मुस्कान देख लोग हर्ष में डूबे थे़ इतना ही नहीं सामान्यतया शादी की रस्म शाम ढलने पर शुरू होने की बातें कही जाती है़ पर दो दिलों का यह मिलन शादी के लिये ऐसे व्याकुल हुआ कि मंदिर में बैठे भगवान को भी जागने का मौका नहीं दिया़ रामचंद्र ने बताया कि अनाढ़़े यानी अहले सुबह ही जब मंदिर के पुजारी सोये थे, उसी समय वह गमिया देवी की मांग में सिंदूर भर दिया और एक दूसरे के दोनांे हो गये़ इस अजीबो गरीब शादी को तो लोग नहीं देख पाये परंतु जब यह नव दंपति विद्यापतिधाम से चलकर चौक पर अपना पड़ाव डाल नास्ता की दुकान पर ठहरा तो देखने वाले देखते ही रह गये.

Next Article

Exit mobile version