बेटियां बोझ नहीं वरदान : एसडीओ

फोटो संख्या : 12कन्या विवाह योजना चेक वितरण कैंपदलसिंहसराय. बेटियां बोझ नहीं, इसे वरदान समझें. सरकार ने बीपीएल परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना चलायी है. इसका लाभ लें. मगर बिचौलियों से बचंे. उक्त बातें एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा ने कन्या विवाह योजना चेक वितरण कैंप में कही. वहीं विधायक रामबालक सिंह ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या : 12कन्या विवाह योजना चेक वितरण कैंपदलसिंहसराय. बेटियां बोझ नहीं, इसे वरदान समझें. सरकार ने बीपीएल परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना चलायी है. इसका लाभ लें. मगर बिचौलियों से बचंे. उक्त बातें एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा ने कन्या विवाह योजना चेक वितरण कैंप में कही. वहीं विधायक रामबालक सिंह ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. बेटे-बेटियों में कोई अंतर नहीं करें, बल्कि बेटियों को भी जीवन क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. अध्यक्षता बीडीओ सीएम पासवान ने की. डीसीएलआर राकेश कुमार ने भी संबोधित किया. प्रखंड परिसर में कैंप में वित्तीय वर्ष 2011-12 से अप्रैल 14 तक के योजना के तहत चयनित 640 लाभुकों के बीच चेक के माध्यम से प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version