टायर जला किया प्रदर्शन

मोरवा : हलई ओपी के कौवा मरीचा चौक पर शव के साथ लोगों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दिया. बीच सड़क पर टायर जला कर लोग विरोध जता रहे थे. आक्रोशित लोग दुर्घटना में मारे गये लोग के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 6:59 AM
मोरवा : हलई ओपी के कौवा मरीचा चौक पर शव के साथ लोगों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दिया. बीच सड़क पर टायर जला कर लोग विरोध जता रहे थे.
आक्रोशित लोग दुर्घटना में मारे गये लोग के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क आम लागों के लिए खुल सका. बताया जाता है कि दरबा गांव में गुरुवार को टेंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना में कई अन्य घायल हो गये. मृतक राजो राय का पुत्र वैद्यनाथ राय (35) है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सवारी लदा टेंपो असंतुलित होकर बीच सड़क पर पलट गया.
सारे यात्री सड़क पर इधर उधर गिरने से घायल हो गये. अत्यधिक चोट के कारण वैद्यनाथ की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस बीच मौके का फायदा उठाकर चालक टेंपो समेत भागने लगा. लोगों की सक्रियता से वह पकड़ा गया. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भरती कराया. जहां कई की हालत गंभीर बतायी जाती है. इसी घटना के विरोध में लोगों ने लाश को सड़क पर रखकर शुक्रवार को समस्तीपुर-पटोरी मार्ग जाम कर दिया. बाद में समझाने बुझाने एवं मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version