ताजपुर (समस्तीपुर) : मायके जाने से पति ने रोका तो महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर जान दे दी. घटना गुरुवार की रात वैनी ओपी के नारायणपुर खेरी गांव में हुई. मरने वालों में अमरजीत दास की पत्नी शोभा देवी (30), पुत्री सुनीता (तीन) व नौ महीने का पुत्र सुमित कुमार शामिल हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति के साथ ससुर भगेरन दास को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, नारायणपुर खैरी गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी अमरजीत दास की पत्नी को दो दिन पहले मायके मुजफ्फरपुर जिले के पटसारा पीयर गांव से उसकी दादी के बीमार होने
की सूचना मिली थी. इसके बाद मायके जाने के लिए उसने पति से बात की. लेकिन, पति ने उसे मायके जाने से मना कर दिया. इसको लेकर पति व पत्नी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद महिला ने अपने दो बच्चों को जहर खिला दिया. फिर खुद भी जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही महिला के पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी
स्थानीय लोगों के मुताबिक शोभा की शादी करीब चार वर्ष पूर्व अमरजीत के साथ हुई थी. इस दौरान उसे दो बच्चे हुए. दांपत्य जीवन ठीकठाक चल रहा था. कुछ दिनों से दोनों के बीच नोकझोंक की बातें टोले में सामने आ रही थी. अचानक गुरुवार की रात तीखी नोकझोंक की आवाज आयी थी. लेकिन लोगों ने सोचा भी नहीं था कि शोभा इस तरह बच्चों के साथ अपनी जान दे देगी. घटना की सूचना पर मायके वाले भी समस्तीपुर पहुंचे.
गिरफ्तारी का ग्रामीणों ने किया विरोध
बच्चों के साथ आत्महत्या की घटना से क्षुब्ध टोला के लोग पुलिस की कार्रवाई से खासे नाराज थे. उनका कहना था कि पति-पत्नी के बीच तो हर किसी का विवाद होता है, लेकिन कोई जानबूझ कर जहर निगल जाये तो इसमें किसी का क्या कसूर है. पुलिस ने इस बात को नजरअंदाज कर महिला के पति व ससुर को उठा ले गयी है.