ट्रेन से गिरकर दसवीं बोर्ड का छात्र जख्मी, हालत नाजुक

फोटो संख्या : 27दलसिंहसराय. स्थानीय स्टेशन के डाउन आउटर सिगनल के समीप 55538 डाउन समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन से गिरकर दसवीं बोर्ड का छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे में वह अपनी दोनों पांव गंवा बैठा. छात्र बछवाड़ा थाने के रसीदपुर गांव का रहने वाला चंदेश्वर महतो का पुत्र गणेश कुमार (17) बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या : 27दलसिंहसराय. स्थानीय स्टेशन के डाउन आउटर सिगनल के समीप 55538 डाउन समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन से गिरकर दसवीं बोर्ड का छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे में वह अपनी दोनों पांव गंवा बैठा. छात्र बछवाड़ा थाने के रसीदपुर गांव का रहने वाला चंदेश्वर महतो का पुत्र गणेश कुमार (17) बताया जाता है. घटनास्थल पर इलाज के दौरान ले जाने के क्रम में उसने अपना परिचय बताते हुए कहा कि वह स्थानीय छत्रधारी इंटर स्कूल का छात्र है. समस्तीपुर में दसवीं बोर्ड परीक्षा का केंद्र देखकर लौट रहा था. इसी दौरान दलसिंहसराय स्टेशन से ट्रेन खुलने के साथ ही पांच फिसल गया. इससे वह नीचे गिर पड़ा. सूचना पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सतीश कच्छप के नेतृत्व में पहुंचे जीआरपी जवान शैलेंद्र कुमार सिंह व बबलू कुमार ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक डॉ जीएसपी सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version