गेहूं खेत से जगदीश का शव बरामद
रोसड़ा. शहर के वार्ड एक महदेव मठ स्थित एक गेहूं की खेत से एक 60 वर्षीय व्यक्ति के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान उक्त मुहल्ले के जगदीश महतो के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष […]
रोसड़ा. शहर के वार्ड एक महदेव मठ स्थित एक गेहूं की खेत से एक 60 वर्षीय व्यक्ति के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान उक्त मुहल्ले के जगदीश महतो के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. जानकारी के अनुसार मृतक क ा पत्नी से दो दिन पूर्व विवाद हुआ था. मृतक ने अपनी पत्नी के ऊपर तेजाब डालने का भी प्रयास किया था. इसमें पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गयी. उसके पुत्र ने उसे इलाज के लिए दरभंगा ले गया था. परंतु स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लोगों ने बताया कि शायद इसी विवाद के कारण उसने आत्महत्या कर लिया है. थानाध्यक्ष ने फिलहाल यूडी केस दर्ज करने की बात कही है.