207 शराब दुकानों के लिए हुयी बन्दोबस्ती
फोटो संख्या::::::::::6समस्तीपुर. समाहरणालय में सभा भवन में शनिवार को शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिये प्रक्रिया डीएम एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बंदोबस्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतते हुए गोटी के माध्यम से 83 समूहों में से 81 समूहों के तहत 207 शराब दुकानों की बंदोबस्ती हुई. उत्पाद अधीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि […]
फोटो संख्या::::::::::6समस्तीपुर. समाहरणालय में सभा भवन में शनिवार को शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिये प्रक्रिया डीएम एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बंदोबस्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतते हुए गोटी के माध्यम से 83 समूहों में से 81 समूहों के तहत 207 शराब दुकानों की बंदोबस्ती हुई. उत्पाद अधीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि देसी शराब के लिए 38, विदेशी के लिए 48 व कम्पोजिट के लिए 121 की बंदोबस्ती की गयी. बंदोबस्ती के लिए 4739 आवेदन से 2 करोड़ 79 लाख 22 हजार राजस्व प्राप्त हुआ है. देर शाम बंदोबस्ती प्रक्रिया संपन्न होने के बाद दुकानदारों से राशि ली गयी. इधर समाहरणालय के विभिन्न भागों सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गयी थी.