बरात से लौट रहे टेंपो पलटने से एक की मौत
10 बराती घायल, चालक फरारपुलिस ने वाहन किया जब्त, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा शाहपुर पटोरी. अदलपुर गांव के समीप देर रात बारातियों से भरी टेम्पू पलट जाने से एक बराती की मौत व 10 बराती घायल हो गये. घायलों का इजाज अन्यत्र निजी अस्पताल में चलाया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार […]
10 बराती घायल, चालक फरारपुलिस ने वाहन किया जब्त, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा शाहपुर पटोरी. अदलपुर गांव के समीप देर रात बारातियों से भरी टेम्पू पलट जाने से एक बराती की मौत व 10 बराती घायल हो गये. घायलों का इजाज अन्यत्र निजी अस्पताल में चलाया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीननगर के शिवना के शिवबालक चौधरी के पुत्र भोला चौधरी की बरात चकोसन महनार से देर रात लौट रही थी. इसी क्रम में अदलपुर के समीप टेंपो के पलट जाने के कारण उस पर सवार तकिया शिवना निवासी मनोज चौधरी (41) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं 10 अन्य बराती घायल हो गये. घायलों में दो हालत चिंताजनक बनी हुई है. शनिवार की सुबह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व टेंपो को जब्त कर ली. घायलों में अजीत साह, विनोद चौधरी, अशोक चौधरी, मो़ ताशीम, प्रमोद पासवान, गोविन्द चौधरी आदि शामिल हैं.