पोखरैड़ा में महिला ने फांसी लगा व पचपैका में युवक ने जहर खाकर दी जान

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैड़ा गांव में शुक्रवार की रात एक महिला ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना का कारण कुछ दिनों पहले महिला के पति की हुई मौत बतायी जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 6:31 AM
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैड़ा गांव में शुक्रवार की रात एक महिला ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना का कारण कुछ दिनों पहले महिला के पति की हुई मौत बतायी जा रही है.
मृतका स्व. अंतरीक्ष कुमार की पत्नी माला देवी (45) है. मृतका का एक पुत्र भी है. जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ महीने पहले किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद उसके पति के सीने में अचानक दर्द का अहसास हुआ. इसके बाद लोग उसे चिकित्सक के पास ले गये. जहां उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गयी. इसके बाद से माला पति की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए कोसने लगी.
गांव की महिलाओं द्वारा किशोर पुत्र का हवाला देकर उसे समझाने का प्रयास किया जा रहा था.
बावजूद वह खुद को माफ नहीं कर पा रही थी. अचानक शुक्रवार की रात उसने अपने घर में साड़ी से फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली. दूसरी ओर उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव निवासी राजेश कुमार गिरि (32) ने जहर खा कर आत्म हत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Next Article

Exit mobile version