Advertisement
चिकित्सक को पीटा
सरायरंजन : थाना क्षेत्र के सरैया स्थित पेड़ा चौक पर शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने निजी क्लीनिक में घुस कर जमकर तोड़फोड़ की. विरोध करने पर चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार को भी जमकर पीट दिया. घटना की जानकारी पर बीच-बचाव करने पहुंचे स्थानीय मुखिया संजीव कुमार ठाकुर भी चोटिल हुए. आरोप है कि युवकों […]
सरायरंजन : थाना क्षेत्र के सरैया स्थित पेड़ा चौक पर शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने निजी क्लीनिक में घुस कर जमकर तोड़फोड़ की. विरोध करने पर चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार को भी जमकर पीट दिया. घटना की जानकारी पर बीच-बचाव करने पहुंचे स्थानीय मुखिया संजीव कुमार ठाकुर भी चोटिल हुए. आरोप है कि युवकों ने चिकित्सकों के गले से सोने की चैन भी झटक कर भाग निकले.
मौके पर पहुंची पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है. हालांकि पीड़ित पक्ष घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराने और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हुई थी. घटना के संबंध में बताया गया है कि चिकित्सक शौकिया कबूतरों को पाल रखा है. चिकित्सक के मुताबिक गांव के ही दो बच्चे कबूतर को चुरा रहे थे. इस पर चिकित्सक की नजर पड़ी तो उन्होंने बच्चों को फटकारा. इसके बाद बच्चों ने घर जाकर इसकी जानकारी दी. इसी से उबाल खाये बच्चों के अभिभावक डाक्टर के क्लिनिक पर पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे. विरोध करने पर चिकित्सकों को भी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी.
इसकी जानकारी मिलने पर मामला शांत कराने मुखियाजी पहुंचे. नोकझोंक के दौरान मुखिया भी चोटिल हुए. इस बीच लोगों का हुजूम क्लिनिक की ओर आते देख कर आरोपित भाग निकले. इसके बाद मुखिया ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने और पुलिस अधीक्षक को दी.
एसपी के निर्देश पर सरायरंजन, मुसरीघरारी और हलई पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने में जुट गयी. माजरा समझ कर पुलिस इसे स्थानीय स्तर पर ही सुलझाने की सलाह दे रही थी. परंतु चिकित्सक इससे संतुष्ट नहीं थे और वे प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई पर अड़े थे. बाद में थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार ने चिकित्सक और अन्य लोगों को थाने पर लाते हुए दूसरे पक्ष को भी बुलावा भेजा था ताकि मामले को सुलझाया जा सके. समाचार प्रेषण तक गतिरोध बना हुआ था.
शव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा
मोहिउद्दीननगर. प्रखंडाधीन शिवना गांव के मनोज कुमार चौधरी का शव पहुंचते ही गांव में शनिवार को मातमी सन्नाटा छा गया. शुक्रवार के दिन टेंपो पलटने के कारण मनोज की मौत हो गयी थी जिसके शव का अंत्यपरीक्षण सदर अस्पताल में किया गया था. चार छोटे-छोटे बच्चे व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. वह घर का एकमात्र कमाउ आदमी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement