कलइयों को हुनरमंद बनाने में जुटी सरिता

/र::::::: विज्ञापनदाता की खबर::::::::::फोटो संख्या : 4रोसड़ा. रोसड़ा विधानसभा (सुरक्षित) क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ई. सरिता देवी इन दिनों समाज के बच्चों की पढ़ाई एवं गरीब महिलाओं के स्वरोजगार के लिए दृष्टिकोण से मजबूत करने का प्रयास कर रही हैं. ताकि गरीबों को किसी का मोहताज नहीं होना पड़े. इसी उद्देश्य से चलकी गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 6:03 PM

/र::::::: विज्ञापनदाता की खबर::::::::::फोटो संख्या : 4रोसड़ा. रोसड़ा विधानसभा (सुरक्षित) क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ई. सरिता देवी इन दिनों समाज के बच्चों की पढ़ाई एवं गरीब महिलाओं के स्वरोजगार के लिए दृष्टिकोण से मजबूत करने का प्रयास कर रही हैं. ताकि गरीबों को किसी का मोहताज नहीं होना पड़े. इसी उद्देश्य से चलकी गांव में विगत दो वर्ष पूर्व एक शोभा नारायण पब्लिक स्कूल खोलकर स्वयं भी बच्चों को पढ़ाती हैं. साथ ही स्वरोजगार के लिए शनिवार को विद्यालय के सभागार में करीब 50 महिलाओं को अगरबत्ती, अचार व मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिलवाया. प्रशिक्षक पप्पू कुमार थे. मौके पर मुन्नी देवी, मीरा देवी, सूर्या देवी, अहिल्या देवी, सुनैना देवी, कैली देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version