दुग्ध उत्पादक किसानों ने निकाली पदयात्रा

18 मार्च को मिथिला डेयरी पर करेंगे धरना-प्रदर्शनदूध पर लाभकारी मूल्य घोषित करने की उठायी जा रही मांगदलसिंहसराय. किसान सेवा संघ के बैनर तले रविवार को दुग्ध उत्पादक किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दलसिंहसराय से पदयात्रा शुरू की. घाट नवादा से निकली पदयात्रा पगड़ा, बल्लोचक, पांड़, पचपैका, बेलामेध, परोडि़या, सलेमपुर, मेयारी होते हुए झखरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 6:03 PM

18 मार्च को मिथिला डेयरी पर करेंगे धरना-प्रदर्शनदूध पर लाभकारी मूल्य घोषित करने की उठायी जा रही मांगदलसिंहसराय. किसान सेवा संघ के बैनर तले रविवार को दुग्ध उत्पादक किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दलसिंहसराय से पदयात्रा शुरू की. घाट नवादा से निकली पदयात्रा पगड़ा, बल्लोचक, पांड़, पचपैका, बेलामेध, परोडि़या, सलेमपुर, मेयारी होते हुए झखरा तक पहुंची. अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी ने पदयात्रा के बाबत बताया कि दुग्ध उत्पादन को लेकर लाभकारी प्रोत्साहन मूल्य घोषित करने की मांग सरकार से किये जाने के साथ ही कॉमफेड व डेयरी से एसएनएस का मानक नये सिरे से निर्धारित करने व डेयरी के अंदर पारदर्शितापूर्ण व्यवस्था को लेकर पदयात्रा निकाली गयी है. आगामी 18 मार्च को समस्तीपुर स्थित मिथिला डेयरी पर पहुंच मांगों को लेकर एक दिनी धरना कार्यक्रम में शामिल होंगे. मौके पर जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी, योगेंद्र साह, रंधीर सिंह, ज्योतिनाथ सिंह, उमेश साह, राजेश चौधरी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version