सड़क हादसे में बाइक सवार चार परीक्षार्थी जख्मी

दलसिंहसराय. दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर पथ पर केवटा गांव के समीप टेंपो की चपेट में आने से दो बाइकों पर सवार चार परीक्षार्थी जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें से सिमरी निवासी आनंदी पासवान के पुत्र विगूल कुमार को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 6:03 PM

दलसिंहसराय. दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर पथ पर केवटा गांव के समीप टेंपो की चपेट में आने से दो बाइकों पर सवार चार परीक्षार्थी जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें से सिमरी निवासी आनंदी पासवान के पुत्र विगूल कुमार को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं सिमरी गांव के ही उसके तीन दोस्त शत्रुघ्न राय के पुत्र अवधेश राय, राजेश्वर राय के पुत्र विशाल कुमार व पिंटू साह के पुत्र आयुष कुमार की चिकित्सा चल रही है. घटना को लेकर जख्मी परीक्षार्थियों ने बताया कि वे लोग शंभूपट्टी स्थित मैट्रिक परीक्षा केंद्र देखकर लौट रहे थे. इस क्रम में टेंपो से साइड लेने के चक्कर में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये.

Next Article

Exit mobile version