13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च शिक्षा की राह होगी आसान : विधायक

स्व. सिंह के आदमकद प्रतिमा हुआ अनावरण विभूतिपुर. नरहन गांव स्थित जेपीएनएस उच्च माध्यमिक विद्यालय का हीरक जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. विद्यालय के नवनिर्मित मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन करते हुए विधायक राम बालक सिंह ने कहा कि हमारी सरकार उच्च शिक्षा की राह को आसान बनाने के लिए कृत संकल्पित है. विभिन्न योजनाओं के […]

स्व. सिंह के आदमकद प्रतिमा हुआ अनावरण विभूतिपुर. नरहन गांव स्थित जेपीएनएस उच्च माध्यमिक विद्यालय का हीरक जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. विद्यालय के नवनिर्मित मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन करते हुए विधायक राम बालक सिंह ने कहा कि हमारी सरकार उच्च शिक्षा की राह को आसान बनाने के लिए कृत संकल्पित है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस प्रखंड में मात्र 12 हाई स्कूल था. आज हर पंचायत में एक हाई स्कूल की स्थापना को लेकर मध्य विद्यालय को उत्क्रमित किया गया. उत्क्रमित उच्च विद्यालयों की संख्या 23 हो चुकी है. बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भी खोला गया. जल्द ही टभका गांव में कामेश्वर नारायण ट्रस्ट से 10 एक ड़ भूमि लेकर सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की जायेगी. इससे पूर्व दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने विद्यालय के संस्थापक स्व. जनार्दन प्रसाद नारायण सिंह के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. पूर्व विधायक रामदेव वर्मा ने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना 1941 में किया गया था. उस वक्त संस्थापक को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. स्व. सिंह शुरू से ही समाज को शिक्षित करने के प्रति संवेदनशील रहे थे. मौके पर सुरेश राय, रामदयाल चौधरी, डॉ बालो यादव, वेदानंद झा, गणेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वनाथ मिश्र ने की. आगत अतिथियों का स्वागत छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत गाकर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें