घर में घुस कर महिला को पीटा

सिंघिया. थाना क्षेत्र के सिंघिया 2 में फसल काटने एवं घर पर चढ़कर मारपीट में वीणा देवी उर्फ मोना देवी घायल हो गयी. इलाज पीएचसी में किया गया. परंतु गंभीर स्थिति को देखकर उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल ने पुलिस को दिये फर्द बयान में गांव के प्रभुरंजन सिंह, अभयरंजन सिंह, नित्यानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:03 PM

सिंघिया. थाना क्षेत्र के सिंघिया 2 में फसल काटने एवं घर पर चढ़कर मारपीट में वीणा देवी उर्फ मोना देवी घायल हो गयी. इलाज पीएचसी में किया गया. परंतु गंभीर स्थिति को देखकर उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल ने पुलिस को दिये फर्द बयान में गांव के प्रभुरंजन सिंह, अभयरंजन सिंह, नित्यानंद सिंह, दिलीप सिंह को आरोपित किया है. उसने कहा है कि आरोपितों ने उसके खेत से राई का फसल काट लिया. जानकारी मिलने पर परिजन ने थाने को सूचना देने के लिए निकले. इस बीच आरोपितों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट कर बुरी तरह से घायल हो गया. परिजनों के आने पर महिला को पीएचसी में भर्त्ती कराया गया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू आचार्य ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. दूसरी घटना में भरिहार गांव में आपसी विवाद में पुनीता देवी जख्मी हो गयी. जिनका इलाज भी पीएचसी में कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version