गिरफ्तारी को ले ग्रामीणों ने जाम की सड़क
मोहिउद्दीननगर : पिछले दिनों एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को मोहिउद्दीननगर बड़ी मसजिद के निकट ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण मोहिउद्दीननगर-बछवाड़ा पथ पर लकड़ी के बोटे को डालकर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया. साथ ही गांव की महिलाओं के साथ सड़क […]
मोहिउद्दीननगर : पिछले दिनों एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को मोहिउद्दीननगर बड़ी मसजिद के निकट ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया.
ग्रामीण मोहिउद्दीननगर-बछवाड़ा पथ पर लकड़ी के बोटे को डालकर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया. साथ ही गांव की महिलाओं के साथ सड़क पर बैठ गये. ग्रामीण दुष्कर्म मामले में आरोपित यशवंत कुमार राम के भाई नवनीत की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तख्ती लिए हुए आरोपित पर न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाने और फांसी की सजा देने की मांग पर अड़ गये. इसके साथ ही गांव वाले मंदिर परिसर की पवित्रता को भंग करने का आरोप लगाते हुए खासे उत्तेजित दिख रहे थे.
करीब एक घंटे तक चले इस जाम के कारण बड़ी मसजिद के निकट सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गयी. एक घंटे के बाद जब किसी कार्यक्रम में जा रहे एसडीओ अनिल कुमार की गाड़ी उधर से गुजरी तो उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर घटना से संबंधित जानकारियां प्राप्त की. एसडीओ से बातचीत से मिले आश्वासन व भाजपा नेता राज कपूर सिंह, मुखिया पति नंद किशोर कापर, जिला पार्षद प्रतिनिधि पिंकू सिंह आदि के द्वारा की गयी पहल पर ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. इसके बाद यातायात सामान्य हो सका.