शिक्षक नियोजन : औपबंधिक मेधा सूची वेबसाइट पर अपलोड

समस्तीपुर. जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के तहत पैनल निर्माण समिति से अनुमोदन होने के उपरांत औपबंधिक मेधा सूची जिले के सरकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. वेबसाइट के रिक्वायरमेंट सेल में इस बार औपबंधिक मेधा सूची को अपलोड किया गया है. बताते चलें कि पहले शिक्षक नियोजन से संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 7:03 PM

समस्तीपुर. जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के तहत पैनल निर्माण समिति से अनुमोदन होने के उपरांत औपबंधिक मेधा सूची जिले के सरकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. वेबसाइट के रिक्वायरमेंट सेल में इस बार औपबंधिक मेधा सूची को अपलोड किया गया है. बताते चलें कि पहले शिक्षक नियोजन से संबंधित मेधा सूची व अन्य जानकारियां वेबसाइट के नोटिस बोर्ड के तहत अपलोड किया जाता था. इस वजह से भी कई अभ्यर्थियों को औपबंधिक मेधा सूची देखने में क ाफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के द्वारा पिछले दिनों शिक्षक नियोजन से संबंधित आवेदन पर लेने की तिथि 31 जनवरी तक बढा दी गयी थी. जिस वजह से एकबार फिर शिक्षक नियोजन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है. उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि मेधा सूची पर अभ्यर्थी अपनी आपत्ति 17 मार्च तक दर्ज करा सकते हैं. दर्ज आपर्त्तियों का निराकरण 19 मार्च तक किया जायेगा. नियोजन समिति की बैठक आगामी 20 मार्च को होगी. इसमें मेधा सूची का अनुमोदन कर प्रकाशन किया जायेगा. अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन के उपरांत बनी अंतिम मेधा सूची के अनुमोदन के लिए समिति की बैठक 28 मार्च को होगी. साथ ही 30 मार्च से आरक्षण रोस्टर के अनुसार विद्यालय पदस्थापन व पत्र निर्गत किया जायेगा. डीडीसी ने बताया कि 31 मार्च से पूर्व शिक्षक नियोजन से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version