बख्तियारपुर में चैत्र नवरात्रा की तैयारी जोरों पर
समस्तीपुर. जिले के बख्तियारपुर गांव में चैत्र नवरात्रा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसको लेकर मां दुर्गा पूजा सहयोग समिति की बैठक गांव के ब्रह्मस्थान परिसर में हुई. अध्यक्षता डॉ संजय शर्मा ने की. उपस्थित सदस्यों ने पूजा की तैयारियों को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. सदस्यों को कई […]
समस्तीपुर. जिले के बख्तियारपुर गांव में चैत्र नवरात्रा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसको लेकर मां दुर्गा पूजा सहयोग समिति की बैठक गांव के ब्रह्मस्थान परिसर में हुई. अध्यक्षता डॉ संजय शर्मा ने की. उपस्थित सदस्यों ने पूजा की तैयारियों को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. सदस्यों को कई निर्देश भी दिये गये. मौके पर उपस्थित अभय कुमार, शिव कुमार ठाकुर, दीपक कुमार, मनीष कुमार शर्मा, मुकुंद ठाकुर, संतोष कुमार, देवीलाल राय, शिवम राज समेत अन्य ने अन्य वर्षों की भांति ही पूजा को आकर्षक तरीके से संपन्न कराने के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. ज्ञात हो कि इस स्थल पर विगत कई वर्षों से चैत्र नवरात्रा में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है. खानपुर : रेबड़ा रामनगर रंजीतपुर स्थित मंदिर में दिलीप कुमार महतो की अध्यक्षता में चैती दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई. इसमें तैयारियों पर चर्चा हुई. मौके पर सचिव रामाकांत मिश्र, कोषाध्यक्ष शोभा कांत मिश्र, उप सचिव अनिल मिश्रा, दिनेश ठाकुर, राज कुमार राय, राम सगुन झा, गौरी शंकर मिश्र, अशोक झा, मनोज झा, दिनेश राय आदि थे.