एमडीएम रसोइयों ने किया ब्लॉक पर प्रदर्शन

फोटो संख्या : 9दलसिंहसराय. मिड डे मील वर्कर्स (रसोइया) यूनियन व प्रखंड रसोइया संघ के बैनर तले प्रखंड के स्कूलों के सैंकड़ों रसोइयों ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कृष्णा देवी की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई. यूनियन के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक एमडीएम रसोइयों को सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या : 9दलसिंहसराय. मिड डे मील वर्कर्स (रसोइया) यूनियन व प्रखंड रसोइया संघ के बैनर तले प्रखंड के स्कूलों के सैंकड़ों रसोइयों ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कृष्णा देवी की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई. यूनियन के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक एमडीएम रसोइयों को सरकारी कर्मी का दर्जा देते हुए सेवा नियमित कर मानदेय वृद्धि नहीं की जाती है. संघर्ष चलता रहेगा. सभा को मनोज कुमार गुप्ता, जमील अख्तर, अरुण ठाकुर आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि एमडीएम वर्कर्स को सरकार वर्ष में 1000 रुपये की दर से मात्र दस माह का भुगतान करती है, जो न्यूनतम मजदूरी कानून का भी उल्लंघन है. वहीं सेवा नियमित करने, मानदेय वृद्धि, बकाये भुगतान, दस की जगह 12 माह मानदेय भुगतान, बीमा समेत अन्य सुविधा की मांगों पर बल दिया. प्रखंड रसोइया संघ संयोजक राजेश्वर पासवान, जनवादी महिला समिति के नीलम देवी, विधानचंद्र, बेबी देवी, पिंकी देवी, सविता देवी, ललिता देवी, सुमित्रा देवी, विमला देवी, नूरजहां खातून, चंदा देवी, अरुणा देवी आदि मौजूद थे. इससे पूर्व रसोइयों ने स्टेशन चौक से महावीर चौक व मालगोदाम रोड होते हुए जुलूस भी निकाला.

Next Article

Exit mobile version