दलसिंहसराय से चोरी की दो बाइक एकंगरसराय से बरामद

दलसिंहसराय. राज्य के बिहारशरीफ के एकंगरसराय थाने की पुलिस के हत्थे चढे़ बाइक चोर गिरोह के सरगना से दलसिंहसराय से चोरी हुई दो बाइक एकंगरसराय पुलिस ने बरामद की है. संभवत: तीसरे बरामद बाइक भी दलसिंहसराय की ही बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने बताया कि एकंगरसराय पुलिस से संपर्क होने पर जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 8:03 PM

दलसिंहसराय. राज्य के बिहारशरीफ के एकंगरसराय थाने की पुलिस के हत्थे चढे़ बाइक चोर गिरोह के सरगना से दलसिंहसराय से चोरी हुई दो बाइक एकंगरसराय पुलिस ने बरामद की है. संभवत: तीसरे बरामद बाइक भी दलसिंहसराय की ही बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने बताया कि एकंगरसराय पुलिस से संपर्क होने पर जानकारी मिली कि वहीं बाइक चोरी व लुटेरा गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसके बहन का ससुराल विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में है. यहां अनुमंडल क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर वह तत्काल चुराये बाइकों को बहन के यहां रखकर बाद में उसे अपने घर एकंगरसराय में ले जाकर बेचता था. मगर पुलिस के चलाये अभियान में कई बाइकें वहां की पुलिस ने बरामद की है. इनमें से दलसिंहसराय एसबीआइ परिसर में 12 से 15 मार्च को चोरी हुई भटगामा के रंजीत पासवान की पेंशन प्रो बाइक व 16 सितंबर 14 को एलआइसी परिसर से लहेरिया बाजार के उपेंद्र प्रसाद साह की बाइक बरामद होने की बात बतायी गयी.

Next Article

Exit mobile version