profilePicture

हरपुर बोचहा में करोड़ों की योजना को हरी झंडी

डेढ़ किलोमीटर पक्का नाला निर्माण कार्य से गांव में हर्षप्रतिनिधि, विद्यापतिनगरआदर्श पंचायत हरपुर बोचहा के उतरोतर विकास में मुख्य अभियंता की टीम ने एक अहम कड़ी सोमवार को जोड़ दी है़ इाससे गांव में हर्ष व्याप्त है़ जानकारी के मुताबिक मुख्य अभियंता कुमार जयंत ने हरपुर बोचहा स्लुइस गेट से रेलवे फाटक तक नहर स्वरूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 8:03 PM

डेढ़ किलोमीटर पक्का नाला निर्माण कार्य से गांव में हर्षप्रतिनिधि, विद्यापतिनगरआदर्श पंचायत हरपुर बोचहा के उतरोतर विकास में मुख्य अभियंता की टीम ने एक अहम कड़ी सोमवार को जोड़ दी है़ इाससे गांव में हर्ष व्याप्त है़ जानकारी के मुताबिक मुख्य अभियंता कुमार जयंत ने हरपुर बोचहा स्लुइस गेट से रेलवे फाटक तक नहर स्वरूप कच्चा नाला का जायजा लेते हुए उसे पक्का नाला में तब्दील किये जाने का आदेश दिया़ इससे जल संजय व जल निकासी के बहुआयामी उद्देश्य की पूर्ति हो सकेगी़ जिस पर आठ से दस करोड़ की लागत होने का अनुमान बताया गया है़ स्थल निरीक्षण के क्रम में मुख्य अभियंता ने नाला के किनारे वृक्ष व पेड़ पौधे की कटायी एवं कुड़े कर्कट साफ करने का आदेश दिया़ गांव के लोगों ने तभी स्वयं यह कार्य करने की इच्छा जताते हुए नाला की सफाई में जुट गये़ जिसे देख पदाधिकारी भी ग्रामीणों के कर्तव्य बोध व कर्मठता की प्रशंसा में पीछे नहीं रहे़ बताते चले कि गत महिला सशक्तीकरण दिवस पर स्थानीय मुखिया सुमन देवी को सम्मानित करते हुए इस नई योजना को उपहार स्वरूप भेंट की गयी थी. चंद दिन के अंदर इसे कार्य रूप देने से बिहार सरकार के प्रति विकास के भाव एक बार फिर इस गांव में जागृत होते देखा जा रहा है़ ऐसे कई विकासीय कार्य की सराहना हापुर बोचहा की उपलब्धियों में शामिल है़ पक्का नाला के निर्माण को लेकर जायजा लेने आये मुख्य अभियंता के साथ कार्यपालक अभियंता समस्तीपुर सुरेश प्रसाद, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के मौजूद होने की जानकारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version