पैक्स चुनाव : तीन पैक्सों में निर्विरोध

दो में कोरम का अभाव25 पैक्सोें पर 53 बूथों के माध्यम से चुनावसमस्तीपुर. जिले के 30 पैक्सों की जगह अब 25 पैक्सों में चुनाव होंगे. नामांकन के बाद कोरम के अभाव के कारण इस बार भी दो पैक्सों में चुनाव नहीं हो पायेगी. इनमें ताजपुर के शाहपुर बघौनी व पूसा का मोरसंड पैक्स शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 8:03 PM

दो में कोरम का अभाव25 पैक्सोें पर 53 बूथों के माध्यम से चुनावसमस्तीपुर. जिले के 30 पैक्सों की जगह अब 25 पैक्सों में चुनाव होंगे. नामांकन के बाद कोरम के अभाव के कारण इस बार भी दो पैक्सों में चुनाव नहीं हो पायेगी. इनमें ताजपुर के शाहपुर बघौनी व पूसा का मोरसंड पैक्स शामिल हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि वही तीन पैक्सोें मेंे निर्विरोध पैक्स चुनाव पूर्ण कर ली गयी है. इसमें पूसा का ढोबगामा, समस्तीपुर प्रखंड का मूसापुर व रहिमपुर रुदौली पैक्स शामिल है. वहीं शेष पैक्सों के लिये बूथ निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 53 बूथों के माध्यम से 25 पैक्सों में चुनाव करायी जायेगी. बतातें चले कि आगामी 20 मार्च को पैक्सों में मतदान होगा. इसके लिये प्रतीक आवंटन का कार्य पूर्ण हो चुका है. वही सभी प्रत्याशियों ने भी चुनाव के लिये अपनी दम खम लगाना शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version