त्रुटिपूर्ण रोस्टर में अविलंब हो सुधार
फोटो संख्या : 8समस्तीपुर. समाहरणालय के सभागार में डीडीसी आरके शर्मा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक हुई. डीडीसी ने डीएसओ से जन वितरण प्रणाली से संबंधित जानकारी प्राप्त की. लेकिन तैयार रोस्टर में त्रुटि होने के कारण फिर से सुधार के लिए एसडीओ को भेजने का निर्देश दिया गया. साथ ही तय समयावधि […]
फोटो संख्या : 8समस्तीपुर. समाहरणालय के सभागार में डीडीसी आरके शर्मा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक हुई. डीडीसी ने डीएसओ से जन वितरण प्रणाली से संबंधित जानकारी प्राप्त की. लेकिन तैयार रोस्टर में त्रुटि होने के कारण फिर से सुधार के लिए एसडीओ को भेजने का निर्देश दिया गया. साथ ही तय समयावधि में अविलंब सुधार कर मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया. इस क्र म में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम के द्वारा बतलाया गया कि भवन निर्माण विभाग के द्वारा पूसा में एक गोदाम बनाया गया है. लेकिन पहुंच पथ नहीं बनने से कई कठिनाइयों का सामना होने की बात कही. वहीं नप के इओ को अविलंब सरकारी भवनों से बकाया होल्डिंग टैक्स वसूली का निर्देश दिया गया. प्रखंडों में वितरित किये गये विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवंटित राशि का यूसी भी अविलंब देने का निर्देश दिया गया.