कृषि उत्पाद को उचित मूल्य दिलाने में बिहार सरकार विफल : सिंह
फोटो संख्या : 3भूमि अधिग्रहण बिल पर भरमाया जा रहा किसानों कोप्रेस वार्ता में निशाने पर ही बिहार सरकार की नीतियांप्रतिनिधि, समस्तीपुर भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सुमरन सिंह ने कहा कि बिहार सरकार किसानों के धान क्रय में उदासीनता बरत रही है. इसके कारण किसानों को उचित निर्धारित मूल्य प्राप्त होने के […]
फोटो संख्या : 3भूमि अधिग्रहण बिल पर भरमाया जा रहा किसानों कोप्रेस वार्ता में निशाने पर ही बिहार सरकार की नीतियांप्रतिनिधि, समस्तीपुर भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सुमरन सिंह ने कहा कि बिहार सरकार किसानों के धान क्रय में उदासीनता बरत रही है. इसके कारण किसानों को उचित निर्धारित मूल्य प्राप्त होने के बदले बिचौलिये द्वारा औने पौने दाम पर धान खरीदा गया. पैक्स द्वारा खरीदारी पर किसानों को कीमत भुगतान में काफी देर लगती है. इसके कारण किसानों में आक्रोश है. किसानों के दूध उत्पादन में भी सुधा डेयरी पुराने मानक पर ही खरीद करती है. जबकि उपभोक्ताओं से दोगुने मूल्य वसूले जाते हैं. वे मंगलवार को बीएड कॉलेज स्थित अपने आवासीय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसानों को लाभान्वित करने और रोजगार मुहैया कराने के लिए लाये गये केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल पर किसानों को भरमाया जा रहा है. जबकि वर्तमान बिहार सरकार किसानों को उसके द्वारा उत्पादित सामानों का उचित मूल्य दिलाने में असफल है. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नीति सरकार देश को विश्व के सामने प्रतिष्ठा दिलायी है. देश में तेजी से प्रति के लिए आदर्श स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, रेल, सड़क, बिजली, अस्पताल और किसानों की जमीन को चौगुना कीमत पर खरीदने की अनुमति दी है. श्री सिंह ने कहा कि किसानों के मुद्दे को लेकर आगामी 20 मार्च को पटना में धरना दिया जायेगा. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य शशिकांत आनंद, सुनील कुमार, राकेश कुमार राज, अभय कुमार, राकेश कुमार पिंटू, शैलेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार मंडल, मनोज मांझी, मुकेश कुमार सिंह, राकेश कुमार ठाकुर, राजेश कुमार उर्फ राजू, रंजीत कुमार, रोशन कुमार, रंजीत कुमार रंभु, अजय कुमार राय आदि उपस्थित थे.