अकसानों की आवाज होगी बुलंद

फोटो संख्या : 4किसान सेवा संघ की पदयात्रा मोरवा पहंचीमोरवा. किसान सेवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित पदयात्रा मंगलवार को मोरवा पहंची. मोरवा खुदनेश्वर धाम के प्रांगण में पदयात्रा में शामिल किसानों ने एक किसान गोष्ठी भी किया. इस संबंध में किसान सेवा संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी ने अपनी तीन सूत्री मांगें क्रमश: एसएनएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 5:03 PM

फोटो संख्या : 4किसान सेवा संघ की पदयात्रा मोरवा पहंचीमोरवा. किसान सेवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित पदयात्रा मंगलवार को मोरवा पहंची. मोरवा खुदनेश्वर धाम के प्रांगण में पदयात्रा में शामिल किसानों ने एक किसान गोष्ठी भी किया. इस संबंध में किसान सेवा संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी ने अपनी तीन सूत्री मांगें क्रमश: एसएनएफ का मनाक नये सिरे से स्थापित करने, डेयरी के आंतरिक व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी बनाने एवं किसानों को दूध पर प्रोत्साहन राशि देने की मांग शामिल है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है हम किसानों को अपनी आवाज बुलंद करनी होगी. तीन दिन पूर्व दलसिंहसराय से प्रारंभ यह यात्रा आज तीसरे दिन मोरवा पहुंची है. आगे हमें इस पदयात्रा के साथ आज शाम तक हरपुर एलौथ पहुंचना है. किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए किसान रमेश झा ने कहा कि हम किसान दिन भर अपने खेत में कृषि कार्य में लगे रहते हैं, मवेशियों के लिए घास, चारा काटते हैं. हमंे न तो धूप की चिंता होती है और न ही वर्षा की. चाहे कुछ भी हो हम अपने मवेशियों के लिए दिन भर कड़ी मेहनत करके चारा का व्यवस्था कर उनका पालन करते हैं. तब जाकर हमे दूध पीने को मिलता है. इतना सब करने के बाद भी हमे डेयरी की ओर से दूध की उचित कीमत नहीं दी जाती है. जबकि आज बाजार में बिकने वाला पानी की कीमत भी 18 से 20 रुपये लीटर है. किसान गोष्ठी के इस मौके पर सेवा संघ के पदयात्री मनीष कुमार झा, संजय झा महात्मा, सरपंच पिंकू कुमार, ज्योतिनाथ सिंह, राजेश चौधरी, सरोज ठाकुर, दीपक झा, शंकर सहनी, मनीष पांडेय, संदेश्वर झा, विनय भूषण झा, उपेन्द्र महतो, अजीत कुमार पटेल सहित अन्य ग्रामीण किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version