काशीपुर से विवाहिता प्रेमी संग फरार
समस्तीपुर : शहर के काशीपुर वार्ड 13 से एक विवाहिता प्रेमी के साथ फरार हो गयी. चार दिनों बाद पिता ने इसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी अरविंद राय के पुत्र गुलशन कुमार को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में महिला के पिता […]
समस्तीपुर : शहर के काशीपुर वार्ड 13 से एक विवाहिता प्रेमी के साथ फरार हो गयी. चार दिनों बाद पिता ने इसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी अरविंद राय के पुत्र गुलशन कुमार को आरोपित किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में महिला के पिता ने कहा है कि गत 14 मार्च की संध्या गुलशन उसके घर आया था. एक कमरे में बैठ कर दोनों बातचीत कर रहे थे. इस परिजनों ने खास तबज्जो नहीं दी. महिला के माता पिता किसी काम से बाजार निकल गये. करीब एक घंटे बाद जब दोनों बाजार से वापस लौटे तो घर में पुत्री को नहीं पाया.
पहले तो उसके आसपास कहीं जाने की संभावना को लेकर खोज शुरू की. इस बीच कमरे के अंदर रखे गोदरेज का लॉक खुला नजर आया. गोदरेज में 50 हजार रुपये नकद और सोने की चेन नदारद मिली. इसके बाद पूरा माजरा समझ में आ गया. महिला ने अपने पुत्र को घर में ही अकेले छोड़ दिया.
खोजबीन करने के दौरान पता चला कि गुलशन के साथ वह कहीं चली गयी है. महिला के पिता ने कहा है कि गुलशन पूर्व में उसके मकान में ही किराया लेकर रहा करता था. बाद में मोहल्ले में ही किराये का मकान लेकर वह रहने लगा. बावजूद वह यदा कदा उसके घर आया जाया करता था.
जिस पर इन लोगों ने ध्यान नहीं दिया. गत 14 मार्च को गुलशन उसे अपने प्रेम जाल में फांस कर ले भागा. नगर थाने की पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. महिला और उसके आशिक की तलाश शुरू कर दी गयी है. जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जायेगा.