Advertisement
वारिसनगर में युवक की हत्या शव चौर में फेंका
वारिसनगर (समस्तीपुर) : वारिसनगर-हथौड़ी पथ पर रतरास चौर से मंगलवार की सुबह पुलिस ने युवक का शव बरामद किया. उसकी पहचान कल्याणपुर थाना के खजुरी गांव निवासी कैलाश ठाकुर के पुत्र राकेश कुमार ठाकुर (27) के रूप में की गयी है. राकेश की क्लच वायर से गला घोंटकर हत्या की गयी है. उसके शरीर पर […]
वारिसनगर (समस्तीपुर) : वारिसनगर-हथौड़ी पथ पर रतरास चौर से मंगलवार की सुबह पुलिस ने युवक का शव बरामद किया. उसकी पहचान कल्याणपुर थाना के खजुरी गांव निवासी कैलाश ठाकुर के पुत्र राकेश कुमार ठाकुर (27) के रूप में की गयी है. राकेश की क्लच वायर से गला घोंटकर हत्या की गयी है. उसके शरीर पर कई जख्म के निशान भी मिले हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस को मौके के समीप से सीडीएमए का सिम, ईंट चिमनी पर गिनती में प्रयोग होने वाली प्लास्टिक की गोटी व बाइक का टूटा क्लच वायर बरामद किया है. वहीं लाश के पास काफी मात्र में खून भी गिरा हुआ था. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस मामले में किसी परिचित की मिलीभगत प्रतीत होती है. वहीं पैसे के लेन देन व प्रेम प्रसंग की भी बातें हो सकती हैं.
इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में चार लोगों को आरोपित किया गया है. दूसरी ओर राकेश के परिजनों का कहना है कि रात्रि 11 बजे के आसपास वह खाना खाकर बथान में सोने गया था. सुबह में उसे नहीं देखकर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. उसका कहीं पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह गांव के ही एक व्यक्ति ने वारिसनगर में उसकी लाश को देखकर परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों की मानें तो 10 मार्च को ही राकेश का छेका हुआ था.
इधर, एएसपी आमिर जावेद ने थाना पहुंच परिजनों से पूछताछ कर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव मिलते ही परिजनों ने मुक्तापुर हाइस्कूल के निकट सड़क जाम कर दरभंगा-समस्तीपुर पथ पर यातायात को ठप कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस जाम समाप्त कराने के लिए ग्रामीणों को समझाने में जुटी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement