8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाश फेंके जाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज

आरोपित हिरासत में, पूछताछ जारीवारिसनगर. थाना क्षेत्र के रतरास चौर में मंगलवार को मिले शव के मामले में नामजद प्राथमिकी थाने में की गयी है . इस संबंध में मृतक कल्याणपुर थानांतर्गत बलभद्रपुर खजुरी निवासी राकेश कुमार ठाकुर के पिता कैलाश ठाकुर ने एक आवेदन थाना को दिया है. इनका बताना है उसके पास एक […]

आरोपित हिरासत में, पूछताछ जारीवारिसनगर. थाना क्षेत्र के रतरास चौर में मंगलवार को मिले शव के मामले में नामजद प्राथमिकी थाने में की गयी है . इस संबंध में मृतक कल्याणपुर थानांतर्गत बलभद्रपुर खजुरी निवासी राकेश कुमार ठाकुर के पिता कैलाश ठाकुर ने एक आवेदन थाना को दिया है. इनका बताना है उसके पास एक मैजिक गाड़ी है. वहीं कल्याणपुर थानांतर्गत जखरा निवासी अमरजीत यादव के पास भी एक मैजिक गाड़ी रहने के कारण उससे इनके पुत्र की अच्छी दोस्ती हो गयी थी. दोनों का एक दूसरे के घर बराबर आना जाना रहता था व पैसे का भी लेन देन भी चलता था. जबकि अमरजीत का आचरण अच्छा नहीं देख उन्होंने कई बार पुत्र को संगत छोड़ने को भी कहा था. इधर सोमवार की रात्रि 10.30 बजे खाना खाने के बाद पुत्र के बाहर दलान में सोने जाने की बातें इन्होंने कहा है. वहीं सुबह में दलान में नहीं देखा तो चारों तरफ खोजबीन शुरू करने पर वारिसनगर के रतरास चौर में शव मिलने की सूचना पर आने पर पुत्र का शव देखा. इनका आगे बताना है कि इसके बाद अमरजीत को फोन किया तो वह कभी कुछ तो कभी कुछ बात करते हुए स्पष्ट कुछ भी नहीं बताया. इन्होंने पैसे के लेन देन को लेकर घर से बाहर बुलाकर हत्या करने की बातें कही है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार इस आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज अनुसंधान की बातें बताते हैं. वहीं बताया जाता है कि आरोपित को पुलिस ने गुप्त रूप से हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें