कल्याणपुर. एक वर्ष से अधिक समय से पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक नहीं हुआ है. इससे योजनाओं के क्रियान्वयन प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इससे आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ के कार्यशैली पर कई सवाल उठाये हैं. वहीं कई जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बीडीओ द्वारा एक एनजीओ के नाम से नजारत में बारह हजार रुपये जमा करा लिया है फिर भी अब तक किसी भी जनप्रतिनिधियों को न हीं पुस्तक और न ही पत्र-पत्रिका ही मिल पायी है. बीडीओ के पत्र में पंचायतों में पुस्तक एवं पत्र पत्रिका खरीदनी आवश्यक है. परन्तु पंचायतों में पुस्तकालय एवं मिनी पुस्तकालय बना ही नहीं है. जनप्रतिनिधियों ने यहां तक कहा कि पत्र-पत्रिका या पुस्तक खरीदने का अधिकार पंचायतों को होना चाहिए. ऐसे में पंचायतों के अधिकार में दखल देना दिख रहा है. जनप्रतिनिधियों का बताना है कि 18 नवंबर 2013 के बाद आज तक पंचायत समिति की सामान्य बैठक नहीं हुई है. इसके कारण प्रखंड की योजनाओं की समीक्षा भी नहीं हो पायी है. इससे जनप्रतिनिधियों में आक्रोश देखा जा रहा है. कुढ़वा पंचायत के मुखिया अरुण कुमार ठाकुर का बताना है कि बीडीओ का पत्र प्राप्त हुआ है कि रीड इंडिया संस्था के नाम से चेक भेजा जा रहा है. परन्तु अब तक प्रखंड के प्राय: पंचायतों में अब तक न ही पुस्तक और न ही पत्र-पत्रिका मिल पायी है. वहीं बीडीओ धनंजय कुमार से पूछने पर मोबाइल रिसीव नहीं करने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका.
Advertisement
जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ के कार्यशैली उठाये सवाल
कल्याणपुर. एक वर्ष से अधिक समय से पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक नहीं हुआ है. इससे योजनाओं के क्रियान्वयन प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इससे आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ के कार्यशैली पर कई सवाल उठाये हैं. वहीं कई जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बीडीओ द्वारा एक एनजीओ के नाम से नजारत में बारह हजार रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement