प्रेमी युगल फरार, परिजनों पर प्राथमिकी
समस्तीपुर. जिले के उजियारपुर थाना के भगवानपुर देसुआ निवासी ने मुफस्सिल थाना के हकीमाबाद निवासी रामविनोद राय, उसके पुत्र समेत चार लोगों पर पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, रामविनोद राय ने भी सदर एसडीओ के न्यायालय में मामला दर्ज करा कर दिलीप राय व उसकी पुत्री समेत तीन पर अपने पुत्र […]
समस्तीपुर. जिले के उजियारपुर थाना के भगवानपुर देसुआ निवासी ने मुफस्सिल थाना के हकीमाबाद निवासी रामविनोद राय, उसके पुत्र समेत चार लोगों पर पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, रामविनोद राय ने भी सदर एसडीओ के न्यायालय में मामला दर्ज करा कर दिलीप राय व उसकी पुत्री समेत तीन पर अपने पुत्र को बहला फुसलाकर भगाने ले जाने का आरोप लगाया है. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. वैसे पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जायेगा.