सुरक्षा के बीच हुआ पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव

समस्तीपुर : पुलिस मेंस एसोसिएशन के समस्तीपुर शाखा के विभिन्न पदों के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान संध्या सात बजे तक चला. चुनाव में तीन ग्रुपों के बीच मुकाबला है. चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 942 है. 683 मतदाताओं ने मतदान में भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 2:15 AM
समस्तीपुर : पुलिस मेंस एसोसिएशन के समस्तीपुर शाखा के विभिन्न पदों के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ.
सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान संध्या सात बजे तक चला. चुनाव में तीन ग्रुपों के बीच मुकाबला है. चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 942 है.
683 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया. इसको लेकर बुधवार की सुबह से नगर पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा एएसआइ मसीद आलम खां के नेतृत्व में दस जवानों को लगाया गया था.
वहीं चुनाव में शामिल विभिन्न ग्रुपों के द्वारा मतदान करने मतदाताओं के खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गयी है. चुनाव परिणाम देर रात तक आने की संभावना है. हालांकि मतगणना की प्रक्रिया रात्रि के नौ बजे से प्रारंभ कर दी गयी. मुख्य प्रेक्षक के रूप में मुस्ताक खां की तैनाती पुलिस मेंस एसोसिएशन पटना के माध्यम से की गयी थी. वहीं मुख्य चुनाव पदाधिकारी मधुबनी के सभापति गिजाधर सिंह बनाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version