53 बूथों पर होगी वोटिंग

समस्तीपुर : पैक्स चुनाव के नजदीक आने के साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 25 पैक्सों में चुनाव के लिये जिला प्रशासन ने 53 बूथ बनाये हैं. 26499 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव जिले के 10 प्रखंडों में कराया जायेगा. सबसे अधिक मतदान केंद्र पूसा प्रखंड में बनाये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
समस्तीपुर : पैक्स चुनाव के नजदीक आने के साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 25 पैक्सों में चुनाव के लिये जिला प्रशासन ने 53 बूथ बनाये हैं. 26499 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव जिले के 10 प्रखंडों में कराया जायेगा. सबसे अधिक मतदान केंद्र पूसा प्रखंड में बनाये गये हैं. यहां 14 बूथों पर मतदान होगा.
बतातें चलें कि आगामी 20 मार्च को इन पैक्सों में मतदान होगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि मतदाता को मतदान में समस्या नहीं हो. इसके लिये उचित तैयारियां की जा रही है. इन मतदान केंद्रों में विभूतिपुर के पतैलिया पैक्स के लिये पुस्तकालय भवन पतैलिया बायां भाग, पुस्तकालय भवन दायां भाग, कल्याणपुर के सोरमार पैक्स के लिये प्राथमिक विद्यालय श्रीनाथ पारण बायां व दायां भाग, सैदपुर पैक्स के लिये पंचायत भवन सैदपुर बायां व दायां भाग, नामापुर पैक्स के लिये पंचायत भवन नामापुर, ध्रवगामा पैक्स के लिये प्रा. कृषि साख सहयोग समिति, ध्रुवगामा गोदाम दांया व बायां भाग शामिल है. खानपुर के दिनमनपुर दक्षिणी पैक्स के लिये उमवि बरहगामा दांया व बायां भाग, मोरवा के गुनाई बसही पैक्स के लिये उमवि दांया, बायां व मध्य भाग शामिल है.
बनबीरा पैक्स के लिये मतदाता पंचायत भवन बनबीरा दांया व बायां भाग में मतदान करेंगे. मोहउदिदनगर के कल्याणपुर बस्ती पूरब पैक्स के लिये राजकीय मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती दांया, बायां व मध्य भाग शामिल है.
रोसडा के भिरहा पश्चिम पैक्स के लिये ईईसी गोदाम भगवती पोखर भिरहा पूरब व पश्चिम भाग,सोनूपुर दक्षिणी पैक्स के लिये प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर उत्तर व दक्षिणी भाग में मतदान केंद्र बनाया गया है. समस्तीपुर के पोखरैड़ा पैक्स के लिये पंचायत भवन पौखरैडा के दांया, बायां व मध्य भाग, जितवारपुर निजामत के पंचायत भवन के दायां व बायां भाग, जितवारपुर चौथ के पंचायत भवन जितवारपुर चौथ दांया व बायां भाग शामिल है.
इसी तरह ताजपुर के हरिशंकरपुर बघौनी पैक्स के लिये मध्य विद्यालय उदयपुर दायां व बायां भाग, भैरोखडा पैक्स के लिये पंचायत भवन दायां व बायां भाग, उजियारपुर के हरपुर रेवाडी के लिये उच्च विद्यालय खादी भंडार चौक रेवाड़ी दायां व बायां भाग, चैता दक्षिणी के उमवि चैता बस्तरी दायां व बायां भाग शामिल है. पूसा के हरपूर महमदा के लिये समिति गोदाम बायां व दायां भाग, विशनपुर बथुआ के लिये पंचायत समिति भवन बायां व दायां भाग, कुबौली राम के लिये उमवि कुबौली राम दायां व बायां भाग, ठहरा पैक्स के लिये उमवि ठहरा दायां व बायां भाग, गंगापुर पैक्स के लिये पुस्तकालय भवन गंगापुर, चकलेबैनी के उमवि बायां व दायां भाग, चंदौली पैक्स के लिये राउमवि अख्तियारपुर दायां, बायां व मध्य भाग शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >