मनरेगा मजदूरों के खाते में अब सीधे दिल्ली से आयेगा पैसा

समस्तीपुर : एक साल से भी अधिक समय से राशि की कमी ङोल रहे मनरेगा योजना के मजदूरों की मजदूरी भुगतान करने की नयी तरकीब पर काम शुरू किया जा रहा है़ इस नयी तरकीब के तहत अब मनरेगा मजदूरों को अब मजदूरी के पैसे के लिए मुखिया जी के पास नहीं जाना पड़ेगा़ अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 2:21 AM
समस्तीपुर : एक साल से भी अधिक समय से राशि की कमी ङोल रहे मनरेगा योजना के मजदूरों की मजदूरी भुगतान करने की नयी तरकीब पर काम शुरू किया जा रहा है़ इस नयी तरकीब के तहत अब मनरेगा मजदूरों को अब मजदूरी के पैसे के लिए मुखिया जी के पास नहीं जाना पड़ेगा़
अब मजदूरों के खाते में सीधे दिल्ली से ही उनका रुपया ट्रांसफर हो जायेगा़ इसके लिए मनरेगा में बनाये गये उन सभी जॉब कार्डों को संबंधित मजदूरों के आधार नंबर से लिंकअप किया जायेगा जो कार्ड वर्किग स्टेज में है़
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार मनरेगा मजदूरों को परेशानी से बचाने के लिए यह नयी तरकीब अपनायी जा रही है़ इसके लिए वर्किग जॉब कार्ड वाले सभी मनरेगा मजदूरों का आधार नंबर को उनके जॉब कार्ड से जोड़ा जायेगा़ जिन मजदूर का आधार नंबर नहीं बना है उनका आधार कार्ड बनाया जायेगा़ इस बाबत डीडीसी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि इसकी प्रक्रिया शुरू की जा रही है़
जिला में मनरेगा के करीब 93 हजार जाब कार्ड बनाये गये हैं, मगर इसमें वर्किग स्टेज में मात्र एक तिहाई ही है़ बताया गया कि सालभर में जिस जाब कार्ड पर एक दिन भी काम मांग लिया गया उसे वर्किग माना जाता है़ जिस कार्ड पर साल भर में एक दिन भी काम नहीं मांगा गया उसे डेड जॉब कार्ड मान लिया गया है़ इस तरह से जिला के करीब तीस हजार वर्किग जॉब काडोर्ं को आधार नंबर से लिंकअप किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version