फोटो संख्या : 6समस्तीपुर. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की चल रही अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में धरना देकर हड़ताल जारी है. गुरुवार को 10 वें दिन अपनी मांगों के समर्थन में केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का पुतला दहन किया. नेतृत्व संघ के प्रमंडलीय सचिव इंद्रदेव राय ने किया. वक्ताओं ने सरकार के वादा खिलाफी व फरवरी 14 में संघ एवं सरकार के बीच लिखित समझौता को पूर्णत: लागू करने की मांग की. उन्होंने समझौता के तहत किसी न्यायाधीश क ी अध्यक्षता में कमेटी कठित कर वेतन पुनरीक्षण करने की भी बात कही. साथ ही ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीय कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की. मौके पर संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष केदार चौधरी, विश्वनाथ प्रसाद, संजय सुमन, सरोज कुमार सिंह, राकेश कु मार, धर्मेंद्र कुमार, प्रेम कुमार, मो. जाकीर, अजीत साह, मो. रफी, राजेश रमण, नवीन सिंह, अरुण चौधरी, मो. मोती रहमान, मनोज कुमार सिंह, धीरेंद्र चौधरी, मंटून पासवान, रामपुकार सहनी, देव कुमार, विनोदानंद पाठक, अमरदीप कुमार, हरेकृष्ण सिंह, चंदेश्वर राय, शशिभूषण प्रसाद, प्रभात कुमार, संतोष झा, सुरेश राय, मदन झा, सुरेंद्र राय, पवन चौधरी, हरिकांत सिंह, महताब आलम, अजय महतो, श्रीनारायण, रामानंद दास, गोपाल मिश्र आदि मौजूद थे.
डाक कर्मियों ने संचार मंत्री का पुतला फूंका
फोटो संख्या : 6समस्तीपुर. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की चल रही अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में धरना देकर हड़ताल जारी है. गुरुवार को 10 वें दिन अपनी मांगों के समर्थन में केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का पुतला दहन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है