वरुण पुलिस मेंस एसोसिएशन के बने अध्यक्ष

फोटो संख्या : 5जुलूस निकाल कर मनाया जीत का जश्नसमस्तीपुर. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन जिला शाखा के लिए संपन्न हुए चुनाव के परिणाम आ गये हैं. सभापति सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजाहार सिंह ने परिणाम की घोषणा की. इसमें सभापति वरुण कुमार के निर्वाचित हुए. उप सभापति पद के लिए रंजन तिवारी ने विरोधियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 5:02 PM

फोटो संख्या : 5जुलूस निकाल कर मनाया जीत का जश्नसमस्तीपुर. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन जिला शाखा के लिए संपन्न हुए चुनाव के परिणाम आ गये हैं. सभापति सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजाहार सिंह ने परिणाम की घोषणा की. इसमें सभापति वरुण कुमार के निर्वाचित हुए. उप सभापति पद के लिए रंजन तिवारी ने विरोधियों को शिकस्त दी. सचिव मनोज कुमार और कोषाध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार चुने गये. संयुक्त मंत्री के रूप में अविनाश चंचल उरांव, केंद्रीय सदस्य मो. समसुद्दीन व अंकेक्षक के रूप में सिपाही अमरवीर कुमार के निर्वाचित होने की घोषणा की. जीत की खबर मिलते ही समर्थकों ने जुलूस निकाल कर जश्न मनाया. साथ ही जीत के लिए समर्थकों को साधुवाद दिया. बताते चलें कि नगर थाना परिसर स्थित पुलिस एसोसिएशन कार्यालय में बने बूथ पर बुधवार को 639 मतदाताओं ने वोट डाले थे. जबकि मुजफ्फरपुर पुलिस केंद्र में बने बूथ पर 44 वोट डाले गये. ज्ञात हो कि जिले में कुल 944 वोटर थे. इसमें 683 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सात पदधारक एवं 15 डेलीगेट सदस्य के लिए कुल 57 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. तीन गुट में बंटे एसोसिएशन के सदस्यों ने तीन ट्राइसीट में नामांकन किया था.

Next Article

Exit mobile version